How to buy royal pass in pubg game लवर के लिए खास पोस्ट क्या Pubg Mobile में Royal Pass purchase करना चाहते हैं ! तो मैं आपको इस पोस्ट में बहुत अच्छे तरीके से समझाने वाला हूं | पोस्ट को पूरी ध्यान से पढ़ें और मेरे बताए गए नियम फॉलो करें | Purchase Royal Pass Pubg
वैसे तो हम पब्जी मोबाइल में रोयल पास अनेक तरीके से खरीद या ले सकते हैं | यानि खरीद सकते हैं | हम पब्जी मोबाइल में रॉयल पास Debit Card Caredit Card Rupey Card and Paytem Google Pay आदि से Buy कर सकते हैं
पर जो तरीका मैं आपको बताने वाला हूं वह बहुत ही आसान तरीका है | और आप सिर्फ 5 मिनट में रॉयल पास खरीद लेंगे | तो चलिए बिना देरी के अपने मेन मुद्दे की पर आते हैं वह आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं |
आईये How To Buy Royal Pass In Pubg,How To Purchase Royal Pass In Pubg,How To Purchase Royal Pass In Pubg Mobile,How To Buy Elite Pass In Pubg,How To Purchase Pubg Royal Pass आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पबजी गेम में रॉयल पास केसे ख़रीदे ?(How to Buy Royal Pass in Pubg)
रॉयल पास खरीदने के लिए हमे UC की जरूरत होती है और हम डारेक्ट एक क्लिक में भी रॉयल पास ले सकते है | और अलग से यूसी खरीद कर दी पी रॉयल पास ले सकते हैं अगर हमारे पास 600 यूसी होंगे तो हम सिर्फ एक क्लिक में रोल पास खरीद पाएंगे
buy royal pass in pubg आपको यूसी खरीदने के लिए किसी थर्ड पार्टी Website पर जाने की जरूरत नहीं है | और ना ही कहीं दूसरी वेबसाइट से नकली यूसी खरीदें की जो कम रुपए में ज्यादा यूसी मिलते हैं | हमें ऐसी धोखाधड़ी से बचना है नहीं तो
हमारी Pubg id 10 साल के लिए Block हो जाएगी | हमें यूसी खरीदने के लिए Pubg की offical वेबसाइट Midasbuy.com पर ही जाना है यह वेबसाइट पबजी मोबाइल की खुद की वेबसाइट है | इस वेबसाइट पर आपको अनेक प्रकार के offer भी मिलते रहते हैं
buy royal pass in pubg जिसमें आपको कभी कबार 50 से 70 यूसी एक्स्ट्रा मिलते हैं और समय-समय पर यह ऑफर बदलता रहता है | क्या पता जब आप यूसी खरीदने जाएं तो आपको यूसी कम या ज्यादा मिले Midasbuy.com website se आप डायरेक्ट सीधा रॉयल पास भी खरीद सकते हैं |
Ye post bhi padhe sirf aapke liye best post hai is post me aapko bilkul free me pubg ka free royal pass mil jayega
- Pubg Free Royal Pass 2020
जो आपकी अपनी आईडी पर ऑटोमेटिक चला जाएगा तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर Chrome browser ब्राउज़र में Midasbuy.com website open karni hai या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर जा सकते हैं
पब्जी मोबाईल गेम में ( How to purchase royal pass in pubg )
एक बात सबसे पहले क्लियर कर देता हूं यह वेबसाइट बहुत ज्यादा स्लो चलती है क्योंकि इस पर लाखों की तादात में यूजर होते हैं | जो UC or Royle Pass buy करते रहते हैं इस वेबसाइट पर आपको कुछ समय अवश्य लगेगा पर यह वेबसाइट पब्जी की ऑफिशियल वेबसाइट है
Purchase royal pass in pubg जैसे ही यह वेबसाइट ओपन होगी तो आपको इसके अंदर Registration रजिस्ट्रेशन या लॉगइन Login करना होगा | इसमें आप ईमेल आईडी Gmail id से भी registration रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर अपने Facebook फेसबुक अकाउंट से भी डायरेक्ट Login लॉगइन कर सकते हैं
मैं आपको यहांFacbook id username फेसबुक आईडी से लॉगिन करके बताने वाला हूं Jaise hi aap is website ne login per click karenge तो आपको नीचे दिखाई दे चित्र के अनुसार बिल्कुल लास्ट में other ways to log in facebook बटन पर क्लिक करना है

अब क्लिक करने के बाद आपको अपने फेसबुक अकाउंट से अपना Date of Brith डेट ऑफ बर्थ देखना है जो आप ने Facebook में डाला हुवा है वाही यहाँ डालना है | और वह यहां डालना है सही से कैलेंडर पर क्लिक करें और साल महीना और तारीख डालें उसके बाद ओके पर क्लिक कर दें
इसके बाद आपको मिडास बाय वेबसाइट की टर्म एंड कंडीशन को टिक मार्क करना है जो दो खाने दिखाई दे रहे हैं उन पर टिक कर लेना है जैसा चित्र में दिया गया है |

और लोगइन Login पर क्लिक करना है जैसे ही आप login पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आपके मोबाइल ब्राउज़र में एक नया टेब ओपन होगा
Buy Elite Pass 2020
जिसमें आपको अपने फेसबुक आईडी को लॉगइन करना होगा आईडी को लॉग इन करने के लिए सबसे पहले अपने फेसबुक यूज़र आईडी नेम या फिर मोबाइल नंबर डालें उसके बाद अपना फेसबुक लॉगिन पासवर्ड डालें जो facebook अकाउंट का password है वही डाले लॉगिन पर क्लिक कर दें |
लॉगइन होने के बाद आप एक साइड में बिल्कुल ऊपर राइट साइड के कॉर्नर पर आपको अपनी फेसबुक की डीपी दिखाई देगी और इंडियन फ्लैग दिखाई देगा इसके बाद आपको नीचे दो बड़े-बड़े आईकोन दिखाई दे रहे होंगे जिसमें से सबसे पहले Pubg Mobile मोबाइल और दूसरा है pubg lite लिखा हुआ है आप यहां से Pubg Mobile और pubg lite दोनों के royle pass खरीद सकते हैं |

Pubg Mobile के लिए इसमें आपको सबसे पहले वाले Pubg Mobile पर क्लिक करके Go बटन पर क्लिक करना है अब आपको नेक्स्ट पेज में अपनी पब जी मोबाइल गेम की आईडी जो प्लेयर आईडी होती है उसकी जरूरत पड़ेगी | How to buy royal pass in pubg

जो आपको अपने पबजी मोबाइल गेम को ओपन करोगे तब दिखाई देगी पब्जी प्लेयर आईडी देखने के लिए सबसे पहले आपको अपना गेम ओपन करना होगा गेम ओपन होने के बाद आपको राइट साइड में जहां आपके नाम के साथ अपनी फोटो दिखाई दे रही है
ऊस पर कोने पर उस पर क्लिक करना है जैसे ही आप यहां क्लिक करोगे तो सबसे पहले आपको आपकी पब्जी प्लेयर आईडी दिखाई देगी जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है |

आपको इसको यहां से कॉपी करना है और मिडास बाय डॉट कॉम वेबसाइट पर प्लेयर आईडी वेरीफिकेशन पर क्लिक करके पेस्ट करना है |
और ओके पर क्लिक करना है जेसे ही आप ओके पर क्लिक करोगे तो आपकी प्लेयर आईडी के साथ आपका नाम भी दिखाई देने लगेगा अब आप को right side बिल्कुल ऊपर की तरफ दो बटन दिखाई दे रहे होंगे जिसमें से एक Shop शॉप और दूसरा Redeem तो आपको Shop शॉप पर क्लिक करना है और
केसे ख़रीदे एलाईट पास पबजी गेम में ( How to buy elite pass in pubg )

उसके बाद आपको यहां रॉयल पास 2रोयेल pass dikhai denge 799 rupaye wala aur dusra 1949 per wala आप अपनी मर्जी से दोनों में से एक रोयेल पास खरीद सकते हैं पर मैं यहां ₹799 वाला ही खरीद लूंगा | आपको 799 आने वाले पर क्लिक करना है अब आपको यहां ATM कार्ड यूपीआई नेट बैंकिंग पेटीएम इनमें से किसी से भी कर सकते हैं
मैं यहां पेमेंट पेटीएम से करूंगा हां याद रहे यहां पर आपको पेटीएम के दो Logo दिखाई देंगे जिसमें से एक है coda-paytm दूसरा है सीधा paytm आपको सिंगल paytm वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके पास एक नया टेब ओपन होगा और उसके अंदर आपको ऑप्शन दिखाई देगा जहां

आप अपना पेटीएम नंबर जिस फ़ोन नंबर पर paytm चल रहा है वो डाल सकते हैं डारेक्ट पेटीएम से पेमेंट कर सकते हैं या फिर इंटरनेट बैंकिंग से या फिर डेबिट कार्ड से किसी से भी कर सकते हैं मैं यहां पेटीएम से पेमेंट करने वाला हूं | buy elite pass pubg mobile

यहां पर आपको पेटीएम नंबर डालना है और खुशी उस पर क्लिक करना है अब आपका रॉयल पा स बाय हो गया है जो आपके पब जी मोबाइल की आईडी पर चला गया है अब आप अपने पब जी मोबाइल ऐप को ओपन करें और वहां जाकर आपको जितना भी सम्मान मिला है
उन्हें क्लिक करके कलेक्ट कर लें देखना ना कितना आसान है | पब्जी में royale pass खरीदना एक बात और आप यहां से अपने किसी भी दोस्त को अगर royle pass gift करना चाहते हैं तो आप यहां से आसानी से कर सकते हैं आपको सिर्फ अपने दोस्त की pubg player id आईडी डालना है और रोल पास पर क्लिक करना है
Final word
हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट How to buy royal pass in pubg आपको कैसी लगी आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं | अगर आपको रोल पास खरीदते समय किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप हमें कॉमेंट करें हम आपके सहायता उसी समय करेंगे धन्यवाद मिलते हैं दोस्तों एक नई पोस्ट में |
Rohan says
Sir aap ne bahut hi aacha tarika batya thanks itni aachi post likhane k liye