Godsunsat

Blogging Guide for Beginners!

  • Blog
  • Internet
  • Entertainment
  • Kahaniya
    • Birthday Wishes
  • Web Hosting

Lata Mangeshkar in Hindi

Author: Mr.kumar Category: Entertainment Time: 20,April 2020

Lata Mangeshkar in Hindi भारत की जानी-मानी गायिका कोकिला लता मंगेशकर जी का जन्म 28 सितंबर 1929 में मध्यप्रदेश के इंदौर में एक मराठी बोलने वाली गोमतक मराठा परिवार में हुआ था लता मंगेशकर जी के पिताजी का नाम पंडित दीनानाथ मंगेशकर है Lata Mangeshkar in Hindi जो अपने जमाने के मशहूर Classic Singer और थे थिएटर एक्टर थे इस प्रकार हम कह सकते हैं कि लता मंगेशकर जी को संगीत विरासत में मिला और लता जी की माता जी का नाम Sewati सुधामती है

लता जी का ननिहाल यानी उनकी माताजी महाराष्ट्र के थालनेर से थी सुधामती पंडित दीनानाथ जी की दूसरी पत्नी थी लता जी का जन्म मराठी ब्राह्मण मध्यवर्गीय pariwar me हुआ लता जी के परिवार में भाई हृदयनाथ मंगेशकर और बहनों में उषा मंगेशकर मीना मंगेशकर और आशा भोसले और यह सभी संगीत कार है लता जी का Birth janam इंदौर में Lata Mangeshkar हुआ लेकिन उनकी परवरिश महाराष्ट्र में हुई वह बचपन से ही गायिका बनना चाहती थी

Lata Mangeshkar Jivani Hindi 

भारत की एक बहुत ही प्रसिद्ध महान गायिका श्री लता मंगेशकर जी जिनकी आवाज का जादू पूरे भारतवर्ष में ही नहीं दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है सुर सामग्री Lata Mangeshkar in Hindi लता मंगेशकर जी को संगीत की Devi कहना गलत नहीं होगा क्योंकि लता जी ने लगभग 30 से ज्यादा भाषाओं में फिल्मी और गैर फिल्मी गाने गाए हैं इस प्रकार लता मंगेशकर जी ने अपनी मधुर आवाज जो मंत्रमुग्ध कर देने वाली है

Lata Mangeshkar hindi

उसके द्वारा संगीत में जो मानक स्थापित किया है वह शायद ही कोई कर सकता है या वहां तक कोई पहुंच सकता है LataMangeskar gi की सुरीली आवाज को लेकर दुनिया भर में रिसर्च की जा चुकी है अमेरिकी वैज्ञानिकों ने यहां तक कह डाला है कि लता मंगेशकर जैसी आवाज ना कभी थी और ना ही आगे होना संभव होगी कई दशकों से महागायीका कहलाने वाली Lata Mangeshkar in Hindi लता मंगेशकर की भारत की सबसे प्रसिद्ध बेहतरीन और सामान्य Playback Gayika और music कंपोजर के रूप में जानी जाती है

Lata Mangeshkar About Hindi 

लता मंगेशकर जी कई दशकों से भारत में सिनेमा जगत को अपनी सुरीली आवाज दे रही है लता मंगेशकर जी की आवाज के आगे पूरी दुनिया अपना सर झुकाते है यानी उन्हें सलाम करती है साल 1942 में जब लता मंगेशकर जी पिताजी का देहांत हो गया था Lata Mangeshkar in Hindi तब मात्र वह 13 साल की थी तब से ही वह भारतीय सिनेमा को अपनी सुरीली मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज दे रही है

भाई बहनों में सबसे बड़ी होने के कारण परिवार के जनवरी का बोल उनके कंधों पर आ गया था जब लता जी ने 1948 में पार्श्व गायिका ने कदम रखा तब नूरजहां अमीरबाई Karnatki Shamsad Begam और राजकुमारी आदि बहुत ज्यादा चढ़ाई थी यानी तूती बोलती थी ऐसे समय में उनके लिए अपनी पहचान बनाना इतना आसान नहीं था लता जी का पहला गाना एक मराठी फिल्म किती हासाल के लिए था Lata Mangeshkar  Hindi

मगर वह रिलीज नहीं हो पाई 1942 लता जी ने अभिनेत्री के तौर पर पहली फिल्म में Jis ka naam पहेली मंगलागौर फिल्म में उन्होंने स्नेह प्रभा प्रदान की छोटी बहन की भूमिका निभाई उसके बाद इन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया जिनमें से माझी बाल जिंकुला संसार गंज भाव बड़ी मां जीवन यात्रा मंद छत्रपति शिवाजी और नूरजहां अनेक फिल्मों में काम किया Lata Mangeshkar in Hindi

1947 में वसंत जोगलेकर ने अपनी पहली फिल्म आपकी सेवा me lata ji को गाने का मौका दिया इस फिल्म के गानों से लता खूब चर्चा में हुई इसके बाद लता ने मजबूर फिल्म में गाना गाना अंग्रेजी छोरा चला गया और दिल मेरा तोड़ गया अपनी स्थिति सडकी हालांकि इसके बावजूद लताजी को उसका सीट की अभी भी तलाश थी Lata Mangeshkar in Hindi

सन 1949 में लता को Esa Moka मिला जो फिल्म महल के गाने आएगा आने वाला इस गीत को कुछ समय की सबसे खूबसूरत और चर्चित अभिनेत्री मधुबाला पर फिल्माया गया था यह फिल्म उस समय Blockbaster रही और लता और मधुबाला दोनों के लिए बहुत ही शुभ साबित हुई इसके बाद लता जी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा

Lata Mangeshkar Hindi पुरस्कार सूची

लता जी को अनेक पुरस्कार मिले हैं जिनकी सूची इस प्रकार है

  • लता जी को फिल्म फेयर अवॉर्ड – पुरस्कार (1958, 1962, 1965, 1969, 1993 and 1994)
  • लता जी को नेशनल फिल्म अवॉर्ड (1972, 1974 और 1990)
  • लता जी को महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार (1966 और1967)
  • लता जी को 1969 – पद्म भूषण
  • लता जी को 1974 – दुनिया मे सबसे अधिक गीत गाने का गिनीज़ बुक रिकॉर्ड
  • लता जी को 1989 – दादा साहब फाल्के पुरस्कार
  • लता जी को 1993 – फिल्म फेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
  • लता जी को 1996 – स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
  • लता जी को 1997 – राजीव गांधी पुरस्कार
  • लता जी को 1999 – एन.टी.आर. पुरस्कार
  • लता जी को 1999 – पद्म विभूषण
  • लता जी को 1999 – ज़ी सिने का का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
  • लता जी को 2000 – आई. आई. ए. एफ. का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
  • लता जी को 2001 – स्टारडस्ट का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
  • लता जी को 2001 – भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न”
  • लता जी को 2001 – नूरजहाँ पुरस्कार
  • लता जी को 2001 – महाराष्ट्र भूषण
  • लता जी को 2008 _ लता जी को भारत के 60वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ”वन टाइम अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट” से भी नवाजा गया था।

और इसके साथ ही लता जी एक एसि जीवित व्यक्ति है जिनके नाम से पुरस्कार दिए जाते हैं Lata Mangeshkar in Hindi और लता Gi ki एक खास बात यह भी है कि वह हमेशा नंगे पांव गाना गाती है और लता मंगेशकर जी 1980 के बाद फिल्मों में गाना गाना कम कर दिया और स्टेज शो पर अधिक ध्यान देने लगी

« Previous Post
Indian Food hindi
Next Post »
Robert Downey Jr Iron Man in hindi
About Krishan Kumar

I, am Krishan kumar the founder and chief editor of GodsunsaT.Com
I am a writer and I like to write Here you will get new information in Hindi professional since 2018..

Give your feedback ! Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Free Pan Card Apply hindi फ्री में बनवाएं अपना PAN Card! 10 मिनट में होगा काम
  • RTO Driving Licence Exam Syllabus Hindi RTO Learning Licence Test Syllabus
  • Traffic signs in hindi pdf and Traffic Rule In India 2021
  • पॉलिटेक्निक कंप्यूटर साइंस सिलेबस इन हिंदी Polytechnic Computer Science Syllabus In Hindi
  • Shareit का निर्माण किसने किया Full Detail

Categories

  • Adsense (1)
  • Android (2)
  • Application (1)
  • Birthday Wishes (2)
  • Blog (8)
  • Diwali Wishes (1)
  • Domain (1)
  • Electrical Products (2)
  • Entertainment (3)
  • Facebook (1)
  • Food (4)
  • Full Form (4)
  • Gameing (2)
  • Internet (7)
  • Kahaniya (1)
  • Share Market (2)
  • Tenses (4)
  • Web Hosting (1)
  • Wishes (1)

Godsunsat Abouts

Godsunsat ब्लॉक का उद्देश्य इंटरनेट से जुड़ी जानकारियां हिंदी में उपलब्ध करवाने का है | इस ब्लॉग पर हम आपको इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाने का तरीका बताएंगे |

Subscribe Blog Newsletter

आप हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

  • Facebook
  • Instagram
  • Pinterest
  • RSS
  • Twitter
  • YouTube

Copyright © 2019–2020 About Us Contact Us Privacy Policy Sitemap Disclaimer Top⇈