Road Traffic Signs In Hindi Rules And Symbols यातायात के नियम सांकेतिक चिन्ह, ट्रैफिक रूल्स चार्ट इन हिंदी

0

दोस्तो आप कोई भी वाहन चलाते हैं जैसे मोटरसाइकिल कार गाड़ी तो आपको Road Traffic Signs in Hindi यातायात के चिन्ह के बारे में पता होना चाहिए अगर आपको यातायात चिन्ह का पता होगा तो आप दुर्घटना से बच सकते हैं और साथ ही दूसरों को बचा सकते हैं |

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको Traffic Rules यातायात के नियम यातायात सांकेतिक चिन्ह इनके बारे में बताने वाले हैं जो आपके ड्राइविंग करने के तरीके को और अच्छा बना देगा और साथ ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में भी सहायता करेगा |

दोस्तों सरकार ने रोड सेफ्टी के लिए अनेक प्रकार के Road signs in Hindi यातायात नियम बनाए हैं अगर आप इन सड़क के नियमों का सही से पालन करोगे तो दुर्घटना होने की आशंका बहुत कम हो जाएगी चलिए जानते हैं वह कौन-कौन से ट्रैफिक नियम है |

road traffic signs in hindi

Road Traffic Signs In Hindi

आज के टाइम में छोटे छोटे बच्चे ड्राइविंग करते है जो लगभग हादसों का कारण बनते है इसलिए जो छोटे बच्चे होते है ना तो उन्हें समझ होती है और ना ही उन्हें यातायात के नियमो की कोए जानकारी होती है बस वो एक दुसरे से आगे निकलने के चकर में हादसों के सिकार हो जाते है |

भारत में पर्तिघंता 15 लोग सड़क हादसे में मारे जाते है इसका मतलब ये है की 360 लोग हर रोज शाम को घर नहीं पहुचते  और मर्तको में 85% लोग परिवार के मुखिया होते है जो परिवार की रोजी रोटी चलाते है | पुरे विश्व में सड़क हादसों में मरने वाले लोग 50% से आधिक पैदल चलने वाले साइकल सवार दो पहिया वाहन यानिकी मोटरसाइकल सवार होते है |

अगर हम चाहे तो बस कुछ यातायात के नियम का पालन करके खुद को तथा दूसरों को सुरक्षित रख सकता है. यहाँ कुछ  यातायात के नियम का मतलब बताया गया है, जिनका पालन करके हम हमारे यातायात को बेहतर बना सकते है और रोड हादसों यानिकी एक्सीडेंट से बच सकते है |

हेलमट का पर्योग करना अगर आप के पास दुपहिया वाहन है और आप उसे चला रहे हो तो हेलमट का पर्योग करना चाहिए जो सिख हो जिसने पगड़ी बांध राखी हो उसे हेलमट डालने की आवश्कता नहीं है |

शरब पी कर वाहन ना चलाये कोई भी व्यक्ति वाहन चालते समय शरब का सेवन न करे |

ओवेरटेक के बारे में जानकारी जल्दी पहुँचने के चक्र में हम ओवेरटेक करने की कोशिश करते है जो की काफ़ी ख़तरनाक है किसी बड़ी गाड़ी को ओवेरटेक करने से पहेले एक बार जरुर सोचे ओवेरटेक करने से रोड हादसा होने के ज़्यादा आसार बढ़ जाते है ओवेरटेक करने से पहेले भली भाँति जाँच ले की आपके आगे और पीछे कितने साधन आ रहे है ओवेरटेक करने से आपको ओर दूसरे वहाँ चालको को परेशानी ना हो दूसरो से दोर ना लगायें ज़िंदगी बहुत कीमती है आपका घर पर कोए इंतजार कर रहा है ये धयान में रख कर वाहन चलाये |

Indicators का पर्योग करे रोड बदलते समय या किसी मोड़ पर वाहन मोड़ते समय एन्दिगेटर देना या हाथ से इशारा देना बहुत जरुरी होता है अगर आप दाये साइड मे जा रहे है तो दाया एन्दिगेटर या दाये हाथ का पर्योग करे अगर आप बाये साइड मे जा रहे है तो बाये  एन्दिगेटर या बाये हाथ का पर्योग करे इससे आपके पीछे वाले वाहन चालको को ये समझने मे आसानी रहेगी की आप किस दिशा मे मुड़ने वाले है ओर इस तरह आप ओर वे पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे और हादसा नहीं होगा |

U turn का उपयोग  यु टर्न का मतलब जिस दिसा से आप आ रहे हो वाहन ले कर उसी दिसा में वाहन को घुमाना यु टर्न कहलाता है  यु टर्न पर चालक का कोए अधिकार नहीं है यु टर्न लेना बहुत ज़्यादा रिस्की होता है बीच सड़क मे अगर आप ये लेते है तो ख़तरा कई गुना बाद जाता है यह लेने के लिए ज़रूरी है की पहेले आप सड़क के किनारे अपना वाहन रोके ओर अपने पीछे का ट्रॅफिक देखे, जब रोड क्लीन हो तो यु टर्न ले |

एक तरफा रोड  जब आप एक तरफा रोड मे होते है, तो उसे फॉलो करे तथा उसे तोड़े नही. यह कुछ दूरी के लिए होता है यह ड्राईवर की सुविधा के लिए ही बना होता है तो इसे फॉलो करे अगर कोई अपना समय को बचाने की उम्मीद से गलत साइड मे चलता है तो वह अपने साथ साथ दूसरों का भी समय खराब करता है |

लेन अनुशासन  अगर आप किसी लेन मे हो तो उसे फॉलो करे बिना किसी अनुदेश के लेन को तोड़े नही अगर कोई व्यक्ति आपने समय को बचाने की दृष्टि से लेन को तोड़ता है तो वह आने वाले की वाहनो को प्रभावित करता है |

यातायात संकेत और यातायात नीति  यह जो यातायात संकेत और यातायात नीति होती है यह उस जगह पर ड्राईवर को किसी कारण से दी होती है ताकि वह इसे ठीक से पड़े और फॉलो करे यातायात संकेत और यातायात नीति के दिये जाने का सबसे बड़ा कारण हमारी सड्को के ट्रेफिक को बेहतर बनाना है |

गति प्रतिबंध ड्राइविंग करते समय गति सबसे बड़ा फैक्टर होता है अक्सर देखा जाता है कि रोड के अच्छे होने पर ड्राईवर के द्वारा स्पीड बढ़ा ली जाती है परन्तु ऐसा नही होना चाहिए कम से कम शहर में तो स्पीड लिमिट को फॉलो करना चाहिए |

ज्यादा हॉर्न का उपयोग न करें  अगर आप लगातार हॉर्न बजाते है तो इसका मतलब यह नही कि आगे लगा हुआ जाम जल्दी क्लियर हो जाएगा इससे सिर्फ सामने वाले व्यक्ति पर दबाव बनता है और ध्वनि प्रदूषण फेलता है इससे अच्छा होगा कि आप थोड़ा इंतजार करे और सामने वाले को निकलने का मौका दे |

सिट बेल्ट का उपयोग  सिट बेल्ट एक मत्पूर्ण उपकरण है  जो  दुर्घटना की सितिथि में चोट लगने मुर्त्यु होने की  सम्भावना को कम करती है आगे की सिट पर बेठे वैयक्ती और सामने की तरफ बेठे व्यक्ति के लिए चलते वाहन में सिट बेल्ट पहनना जरुरी होता है |

यातायात संकेतों के रंग लाइट

भारत में यातायात के संकेत को फ़ॉलो करना अतिआवश्यक है इससे सड़क दुर्घटना जैसे हादसों से बचा जा सकता है ये यातायात के मुख्य तीन संकेत किसी भी शहर के चोरहों में लगे होते हैं ये संकेत तीन रंग को दर्शाते है जिसके बारे में यहाँ दर्शाया जा रहा है |

लाल लाइट  यातायात के मुख्य तीन संकेतों में से लाल लाइट का मतलब होता है, रुकना. अर्थात् जब भी आप किसी चोराहें से गुजरते हैं तो आपको वहाँ जब लाल लाइट जलती हुई नजर आये तो आपको वहाँ रुकना होगा

नारंगी लाइट  अगर चोराहे में परवेश से पीला आप नारंगी लाइट देखते है स्टॉप लाइन या पैदल पारपथ से पहले रुक जाये  ता है चलने के तैयार हो जाना अर्थात् जब आप लाल लाइट पर रुकते है इसके बाद जब नारंगी लाइट जलती है तो यह आपको चलने के लिए तैयार हो जाने का संकेत देती है

हरी लाइट  हरी लाइट का मतलब होता है जाना. अर्थात जब सिग्नल में हरी लाइट जलती है तो इसका अर्थ यह है कि आपको इस पर चलना है

ट्रेफिक  नियम  वाहन की गाती :हम सब पहले ये ध्यान में रखे की वहान की गाती हमेशा नियत्रण में रखना चाहिए हमें गति सीमा के अनुसार गाड़ी चलना चाहिए। वाहन की नियत्रता बनाये रखना बहुत ज़रूरी है

पार्किंग नियम  हमारी वाहन पार्किंग संकेत देख कर गाड़ी रखना चाहिए। अगर नो पार्किंग संकेत दिखे तो वह गाड़ी रखना नहीं चाहिए ,अगर बिना देखे गाड़ी पार्किंग करदिये तो फाइन (1000 ) चल्लण गिर सकता है।

ट्रेफिक  सिग्नल्स  सिग्नल जम्प नहीं करना चाहिए अगर सिग्नल गिरा तो गाड़ी बिना रोके सिग्नल पार करदिये तो चल्लण बनना पड़ेगा।

हेलमेट : बाइक चलाने वाले हेलमेट पहनना ज़रूरी है (अगर नहीं पहने तो अपना ही नुक्सान है )और हेलमेट नहीं पहनने पर बी फाइन बनना पड़ता है। कार कार चला वाले और बकी लोगे बी सीट बेल्ट लगाके रखना ज़रूरी है।

Road Sign Kitne Prakar Ke Hote Hain

दोस्तों सबसे पहले तो जान लेते हैं Road Signs सड़क के साइन कितने प्रकार के होते हैं दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं मुख्य रूप से रोड साइन तीन प्रकार के होते हैं |

  1. आदेशात्मक सड़क चिन्ह (Mandatory Road Signs)
  2. सचेतक सड़क चिन्ह (Cautionary Road Signs)
  3. सूचनात्मक सड़क चिन्ह (Informatory Road Signs)

एक जो गवर्नमेंट हमें आदेश देती है कि इन सड़क चिन्ह नियमों का पालन करना है जिन्हें हम आदेशात्मक सड़क चिन्ह बोलते हैं |

दूसरे वैसे सड़क चिन्ह जिनके बारे में हमें पता होना चाहिए चेतावनी देने वाले सड़क चिन्ह कि इसका मतलब क्या है अगर वह सड़क चिन्ह हमारे सामने आ जाए तो हमें क्या एक्शन लेना है जिन्हें हम सचेतक सड़क चिन्ह बोलते हैं |

तीसरी है सड़क चिन्ह जो हमें सूचना प्रदान करते हैं यह जिन्हें अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं इनका रंग अलग हो सकता है जिन्हें हम सूचनात्मक सड़क चिन्ह बोलते हैं |

इन तीनों सड़क यातायात के चिन्ह अलग-अलग होते हैं

Mandatory Road Signs आदेशात्मक सड़क चिन्ह

यह सड़क चिन्ह लाल रंग के और गोलाकार होते हैं जब भी आप ड्राइविंग करते हैं और आपके सामने यह रोड साइन आ जाते हैं तो आपको इनका फलन करना बहुत जरूरी है अगर आप इन रोड साइन को इग्नोर करोगे तो आपके लिए खतरा बढ़ जाएगा इसलिए इनका नाम आदेशात्मक सड़क चिन्ह रखा गया है

Mandatory Road Signs

Cautionary Road Signs सचेतक सड़क चिन्ह

ड्राइवर को इन सड़क चिन्ह का पालन करना भी बहुत जरूरी है क्योंकि यह चिन्ह सड़क पर आगे आने वाले खतरे की चेतावनी देते हैं दोस्तों अगर आप इन सड़क चिन्ह का पालन नहीं करोगे तो आपके साथ बहुत बड़ा हादसा दुर्घटना हो सकती है यह साइन आपको हमेशा लाल किनारे वाले और त्रिकोणीय आकृति मैं देखने को मिलेंगे इसलिए इन्हें सचेतक सड़क चिन्ह कहा जाता है

Cautionary Road Signs

Informatory Road Signs सूचनात्मक सड़क चिन्ह

यह सड़क चिन्ह ड्राइवर के लिए बहुत उपयोगी साबित होते हैं क्योंकि इनकी मदद से ड्राइवर का बहुत सारा समय बच जाता है और वह अपने स्थान पर जल्दी पहुंच जाता है यह चिन्ह आपको गंतव्य स्थान दिशा सड़क के किनारे किसी प्रकार की सुविधा जैसे अस्पताल एटीएम टेलीफोन होटल आदि की जानकारी देते हैं इन सड़क चिन्ह का रंग नीला और हरा होता है इसलिए इन्हें सूचनात्मक सड़क चिन्ह कहा जाता है

Informatory Road Signs

Traffic Rules Signs and Symbols Hindi PDF Download

दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन में सड़क चिन्ह की PDF फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं तो मैं आपको यहां पर एक लिंक देने वाला हूं उस पर क्लिक करके आप सभी ट्रैफिक नियम ट्रेफिक साइन यातायात के नियम और सड़क चिन्ह को आसानी से देख कर समझ सकते हैं और याद रख सकते हैं |

यह PDF आपको आपके ड्राइविंग लाइसेंस बनाते समय बहुत ज्यादा काम आएगी क्योंकि जब आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जाते हैं तो आप से सड़क के सभी चिन्ह के बारे में पूछा जाता है आप इसे देखकर आसानी से याद कर सकते हैं |

Last Words

आशा करता हूं दोस्तों आपको Road traffic signs in hindi यह पोस्ट पसंद आई होगी इस पोस्ट में हमने यातायात के सभी नियमों के बारे में बताया  साथ ही आपको एक पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड करने का लिंक दिया जिसकी मदद से आप सभी प्रकार के ट्रैफिक नियम सड़क चिन्ह आदि को आसानी से याद रख पाएंगे

दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो Traffic rules and symbols in hindi इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी यातायात के नियमों का पता लगे और सड़क चिन्ह के बारे में जानकारी मिले इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवालिया सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद

सड़क के संकेत कितने प्रकार के होते हैं?

सड़क के संकेत तीन प्रकार के होते हैं 1.आदेशात्मक सड़क चिन्ह (Mandatory Road Signs) 2.सचेतक सड़क चिन्ह (Cautionary Road Signs) 3.सूचनात्मक सड़क चिन्ह (Informatory Road Signs)

सड़क सुरक्षा चिन्ह का नाम क्या है?

सड़क सुरक्षा चिन्ह का नाम आदेशात्मक सड़क चिन्ह – Mandatory Road Signs है |

यातायात संकेतों में कितने रंग होते हैं?

यातायात संकेतों में तीन रंग की लाइट होती है। जिसमें लाल,पीला और हरा रंग होता है लाल रंग होने पर आप गाड़ी रोक देते है, पीला होने पर होने पर आप तैयार हो जाते है और हरा होते ही आप चल देते है

Previous articleApplication Kaise Likha Jata Hai आवेदन पत्र कैसे लिखें
Next articleMere Phone Ka Number Kya Hai मेरे फोन का नंबर क्या है ?
Hi, I am Krrish Inkhiya, owner of Godsunsat Website. I am a JBT/ETT, Graduate Degree Holder and 32yrs old young Entrepreneur from the City of Hisar. By Profession, I'm a Youtuber, Google Webmaster and SEO optimizer.I know too much about Google AdSense and am interested in Blogging.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here