Godsunsat

Blogging Guide for Beginners!

  • Blog
  • Internet
  • Entertainment
  • Kahaniya
    • Birthday Wishes
  • Web Hosting

Top 10 Road Traffic Signs In Hindi Rules And Symbols

Author: Mr.kumar Category: Blog Time: 12,September 2020

Road traffic signs in hindi नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेगे भारत देश के यातायात नियमो के बारे में | पुरे विश्व में 13 लाख लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते है | सड़क दुर्घटना परती वर्ष 5% की दर से बड रही है  भारत में आये दिन रोड हादसे होते है और इन हादसों में बहुत लोगो की जान चली जाती है | हम लोग हर रोज टेलीविजन Road traffic signs in hindi आखबार के समचारो में ये ही पढने को मिलता है की | आज फलानी जगह रोड एक्सीडेंट में इतने लोगो की जान गई और इतने लोग घायल हुवे Traffic rules and symbols in hindi

Road traffic signs in hindi

ये रोड हादसों का होने का मेन कारण है जो की  हम लोग भारत सरकार द्वारा बनाये गए | यातायात यातायात नियमो का पालन  ना करने से होते है | भारत सरकार ने जो यातायात के नियम बनाये है इन नियमो का पालन करके रोड पर सावधानी बरती जा सकती है

Road traffic signs in hindi

आज के टाइम में छोटे छोटे बच्चे दारायविंग करते है जो लगभग हादसों का कारण बनते है इसलिए जो छोटे बच्चे होते है ना तो उन्हें समझ होती है और नाही उन्हें यातायात के नियमो की कोए जानकारी होती है  बस वो एक दुसरे से आगे निकलने के चकर में हादसों के सिकार हो जाते है

भारत में पर्तिघंता 15 लोग सड़क हादसे में मारे जाते है इसका मतलब ये है की 360 लोग हर रोज शाम को घर नहीं पहुचते  और मर्तको में 85% लोग परिवार के मुखिया होते है जो परिवार की रोजी रोटी चलाते है | पुरे विश्व में सड़क हादसों में मरने वाले लोग 50% से आधिक पैदल चलने वाले साइकल सवार दो पहिया वाहन यानिकी मोटरसाइकल सवार होते है Traffic rules and symbols in hindi 

अगर हम चाहे तो बस कुछ यातायात के नियम का पालन करके खुद को तथा दूसरों को सुरक्षित रख सकता है. यहाँ कुछ  यातायात के नियम का मतलब बताया गया है, जिनका पालन करके हम हमारे यातायात को बेहतर बना सकते है और रोड हादसों यानिकी एक्सीडेंट से बच सकते है

Road Traffic signs in hindi

हेलमट का पर्योग करना अगर आप के पास दुपहिया वाहन है और आप उसे चला रहे हो तो हेलमट का पर्योग करना चाहिए जो सिख हो जिसने पगड़ी बांध राखी हो उसे हेलमट डालने की आवश्कता नहीं है

शरब पी कर वाहन ना चलाये कोई भी व्यक्ति वाहन चालते समय शरब का सेवन न करे Road safety traffic signs rules and regulations in hindi

ओवेरटेक के बारे में जानकारी  
जल्दी पहुँचने के चक्र में हम ओवेरटेक करने की कोशिश करते है जो की काफ़ी ख़तरनाक है किसी बड़ी गाड़ी को ओवेरटेक करने से पहेले एक बार जरुर सोचे ओवेरटेक करने से रोड हादसा होने के ज़्यादा आसार बढ़ जाते है ओवेरटेक करने से पहेले भली भाँति जाँच ले की आपके आगे और road traffic signs in hindi पीछे कितने साधन आ रहे है ओवेरटेक करने से आपको ओर दूसरे वहाँ चालको को परेशानी ना हो दूसरो से दोर ना लगायें ज़िंदगी बहुत कीमती है आपका घर पर कोए इंतजार कर रहा है ये धयान में रख कर वाहन चलाये

Indicators का पर्योग करे 
रोड बदलते समय या किसी मोड़ पर वाहन मोड़ते समय एन्दिगेटर देना या हाथ से इशारा देना बहुत जरुरी होता है अगर आप दाये साइड मे जा रहे है तो दाया एन्दिगेटर या दाये हाथ का पर्योग करे अगर आप बाये साइड मे जा रहे है तो बाये  एन्दिगेटर या बाये हाथ का पर्योग करे इससे आपके पीछे वाले वाहन चालको को ये समझने मे आसानी रहेगी की आप किस दिशा मे मुड़ने वाले है ओर इस तरह आप ओर वे पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे और हादसा नहीं होगा

U turn का उपयोग  यु टर्न का मतलब जिस दिसा से आप आ रहे हो वाहन ले कर उसी दिसा में वाहन को घुमाना यु टर्न कहलाता है  यु टर्न पर चालक का कोए अधिकार नहीं है यु टर्न लेना बहुत ज़्यादा रिस्की होता है बीच सड़क मे अगर आप ये लेते है तो ख़तरा कई गुना बाद जाता है यह लेने के लिए ज़रूरी है की पहेले आप सड़क के किनारे अपना वाहन रोके ओर अपने पीछे का ट्रॅफिक देखे, जब रोड क्लीन हो तो यु टर्न ले Road safety traffic signs rules and regulations in hindi

एक तरफा रोड  जब आप एक तरफा रोड मे होते है, तो उसे फॉलो करे तथा उसे तोड़े नही. यह कुछ दूरी के लिए होता है यह ड्राईवर की सुविधा के लिए ही बना होता है तो इसे फॉलो करे अगर कोई अपना समय को बचाने की उम्मीद से गलत साइड मे चलता है तो वह अपने साथ साथ दूसरों का भी समय खराब करता है Road safety traffic signs rules and regulations in hindi

New road traffic signs in hindi

लेन अनुशासन  अगर आप किसी लेन मे हो तो उसे फॉलो करे बिना किसी अनुदेश के लेन को तोड़े नही अगर कोई व्यक्ति आपने समय को बचाने की दृष्टि से लेन को तोड़ता है तो वह आने वाले की वाहनो को प्रभावित करता है

यातायात संकेत और यातायात नीति  यह जो यातायात संकेत और यातायात नीति होती है यह उस जगह पर ड्राईवर को किसी कारण से दी होती है ताकि वह इसे ठीक से पड़े Road traffic signs in hindi और फॉलो करे यातायात संकेत और यातायात नीति के दिये जाने का सबसे बड़ा कारण हमारी सड्को के ट्रेफिक को बेहतर बनाना है

गति प्रतिबंध ड्राइविंग करते समय गति सबसे बड़ा फैक्टर होता है अक्सर देखा जाता है कि रोड के अच्छे होने पर ड्राईवर के द्वारा स्पीड बढ़ा ली जाती है परन्तु ऐसा नही होना चाहिए कम से कम शहर में तो स्पीड लिमिट को फॉलो करना चाहिए

ज्यादा हॉर्न का उपयोग न करें  अगर आप लगातार हॉर्न बजाते है तो इसका मतलब यह नही कि आगे लगा हुआ जाम जल्दी क्लियर हो जाएगा इससे सिर्फ सामने वाले व्यक्ति पर दबाव बनता है और ध्वनि प्रदूषण फेलता है इससे अच्छा होगा कि आप थोड़ा इंतजार करे और सामने वाले को निकलने का मौका दे

सिट बेल्ट का उपयोग  सिट बेल्ट एक मत्पूर्ण उपकरण है  जो  दुर्घटना की सितिथि में चोट लगने मुर्त्यु होने की  सम्भावना को कम करती है आगे की सिट पर बेठे वैयक्ती और सामने की तरफ बेठे व्यक्ति के लिए चलते वाहन में सिट बेल्ट पहनना जरुरी होता है

भारत में यातायात के संकेत को फ़ॉलो करना अतिआवश्यक है इससे सड़क दुर्घटना जैसे हादसों से बचा जा सकता है ये यातायात के मुख्य तीन संकेत किसी भी शहर के चोरहों में लगे होते हैं ये संकेत तीन रंग को दर्शाते है जिसके बारे में यहाँ दर्शाया जा रहा है Traffic rules and symbols in hindi

लाल लाइट  यातायात के मुख्य तीन संकेतों में से लाल लाइट का मतलब होता है, रुकना. अर्थात् जब भी आप किसी चोराहें से गुजरते हैं तो आपको वहाँ जब लाल लाइट जलती हुई नजर आये तो आपको वहाँ रुकना होगा

नारंगी लाइट  अगर चोराहे में परवेश से पीला आप नारंगी लाइट देखते है Road traffic signs in hindi स्टॉप लाइन या पैदल पारपथ से पहले रुक जाये  ता है चलने के तैयार हो जाना अर्थात् जब आप लाल लाइट पर रुकते है इसके बाद जब नारंगी लाइट जलती है तो यह आपको चलने के लिए तैयार हो जाने का संकेत देती है

हरी लाइट  हरी लाइट का मतलब होता है जाना. अर्थात जब सिग्नल में हरी लाइट जलती है तो इसका अर्थ यह है कि आपको इस पर चलना है

हर साल भारत के प्रमुख मेट्रो शहर सड़क सुरक्षा उपायों को बढ़ावा देने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाते हैं। पूरे सप्ताह के दौरान विभिन्न राज्यों के परिवहन विभाग स्कूलों कॉलेजों कार्यालयों और सड़कों पर सामुदायिक भवन प्रक्रिया के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाती है। वे लोगों को नशे हालत में ड्राइविंग न करने, तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाने की सलाह देते हैं

बाइकर्स के लिए हेल्मेट पहनने के महत्व और चार-पहिया चालकों के लिए सीट बेल्ट के परिणाम के बारे में भी संवेदनशील बनाते हैं। कभी-कभी, वे जनता के साथ संवाद करने के लिए विषयों का चयन करते हैं। रोड सुरक्षा सप्ताह 2015 11-17 की शुरुआत जनवरी से हुई थी। Road traffic signs in hindi

Road Safety Traffic signs rules and regulations in hindi

ट्रेफिक  नियम  वाहन की गाती :हम सब पहले ये ध्यान में रखे की वहान की गाती हमेशा नियत्रण में रखना चाहिए हमें गति सीमा के अनुसार गाड़ी चलना चाहिए। वाहन की नियत्रता बनाये रखना बहुत ज़रूरी है

पार्किंग नियम  हमारी वाहन पार्किंग संकेत देख कर गाड़ी रखना चाहिए। अगर नो पार्किंग संकेत दिखे तो वह गाड़ी रखना नहीं चाहिए ,अगर बिना देखे गाड़ी पार्किंग करदिये तो फाइन (1000 ) चल्लण गिर सकता है।

ट्रेफिक  सिग्नल्स  सिग्नल जम्प नहीं करना चाहिए अगर सिग्नल गिरा तो गाड़ी बिना रोके सिग्नल पार करदिये तो चल्लण बनना पड़ेगा।

हेलमेट : बाइक चलाने वाले हेलमेट पहनना ज़रूरी है (अगर नहीं पहने तो अपना ही नुक्सान है )और हेलमेट नहीं पहनने पर बी फाइन बनना पड़ता है। कार कार चला वाले और बकी लोगे बी सीट बेल्ट लगाके रखना ज़रूरी है।

one way  अगर one way राहा तो उस नियम का पालन करना चाहिए, ऐसा नहीं करने से अपना और दुसरो का समय व्यार्ध होसकता है।

1.  U TRUN  का मतलब होता है  जिस दिसा से आप आ रहे है उसी दिसा में दोबार वाहन को घुमाना

baye mudke aage इस साईन का मतलब हँ की पहले बाये मुड़कर आगे जाये

Conclusion

आज की पोस्ट Road traffic signs in hindi के माध्यम से आपने जाना की   और इसके साथ ही हमने आपको यह भी बताया की आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे तथा

Facebook सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट  ज़रुर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट  Traffic rules and symbols in hindi में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंटकर के हमसे पूछ सकते है। हम आपकी मदद ज़रुर करेगे

« Previous Post
Top Instagram Hashtags 2020 For Likes and Followers
Next Post »
What is Web Hosting in Hindi वेब होस्टिंग क्या है?
About Krishan Kumar

I, am Krishan kumar the founder and chief editor of GodsunsaT.Com
I am a writer and I like to write Here you will get new information in Hindi professional since 2018..

Give your feedback ! Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Free Pan Card Apply hindi फ्री में बनवाएं अपना PAN Card! 10 मिनट में होगा काम
  • RTO Driving Licence Exam Syllabus Hindi RTO Learning Licence Test Syllabus
  • Traffic signs in hindi pdf and Traffic Rule In India 2021
  • पॉलिटेक्निक कंप्यूटर साइंस सिलेबस इन हिंदी Polytechnic Computer Science Syllabus In Hindi
  • Shareit का निर्माण किसने किया Full Detail

Categories

  • Adsense (1)
  • Android (2)
  • Application (1)
  • Birthday Wishes (2)
  • Blog (8)
  • Diwali Wishes (1)
  • Domain (1)
  • Electrical Products (2)
  • Entertainment (3)
  • Facebook (1)
  • Food (4)
  • Full Form (4)
  • Gameing (2)
  • Internet (7)
  • Kahaniya (1)
  • Share Market (2)
  • Tenses (4)
  • Web Hosting (1)
  • Wishes (1)

Godsunsat Abouts

Godsunsat ब्लॉक का उद्देश्य इंटरनेट से जुड़ी जानकारियां हिंदी में उपलब्ध करवाने का है | इस ब्लॉग पर हम आपको इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाने का तरीका बताएंगे |

Subscribe Blog Newsletter

आप हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

  • Facebook
  • Instagram
  • Pinterest
  • RSS
  • Twitter
  • YouTube

Copyright © 2019–2020 About Us Contact Us Privacy Policy Sitemap Disclaimer Top⇈