Godsunsat

Blogging Guide for Beginners!

  • Blog
  • Internet
  • Entertainment
  • Kahaniya
    • Birthday Wishes
  • Web Hosting

Anniversary Wishes Hindi, Happy Marriage Shayari, Status, Quotes, SMS 2020

Author: Mr.kumar Category: Wishes Time: 1,October 2020

Anniversary Wishes in Hindi शादी की सालगिरह की शायरी या व्हाट्सएप स्टेटस s.m.s. हम मैसेज सभी लोग ये एसएमएस सभी को हम भेज कर उन्हें उन की सालगिरह की बधाई देते हैं चाहें वो भाई भाभी हो बहन जीजा हो माता-पिता हो चाचा चाची हो मामा मामी हो |

एक सबसे प्यारा रिश्ता होता है वह होता है पति और पत्नी का आज इस पोस्ट में मैं जो आपके लिए शायरियां लेकर आया हूं वह सबसे बेहतरीन है आप इस पोस्ट  Anniversary Wishes in Hindi को पूरा पढ़ें और उनमें से अपने पसंद की शायरी को कॉपी करके अपने किसी भी दोस्त रिश्तेदार को भेज सकते हैं |

शादी की खुशी भला किसे नहीं होती और शादी होने के 1 साल बाद जब शादी की सालगिरह आती है तो उस समय हर कोई पति अपनी पत्नी को और उससे ज्यादा उत्साहित उसकी पत्नी अपने पति को शादी की सालगिरह की बधाई देना कभी नहीं भूलती |

पति शायद भूल जाए पर पत्नी इस दिन को कभी नहीं भूलती सालगिरह हमेशा याद रखती है Anniversary Wishes in Hindi चाहे उसकी शादी को 50 साल हो गए हो क्योंकि  पत्नी अपने पति से बहुत प्यार करती है इसलिए एक पति का फर्ज बनता है कि वह अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर कोई बेहतरीन शायरी या फिर कोई बेहतरीन शायरी एसएमएस अपनी पत्नी को भेज दे उससे अपना प्यार जताए |

सालगिरह मुबारक हिंदी में Anniversary Wishes in Hindi

न कोई पल सुबह न कोई पल शाम है हर पल हर लम्हा आपके नाम है इसे सिर्फ शायरी नए समझ लेना यह हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम है शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको ||

उम्मीद यही करते हैं हम ना आए कभी आपके जीवन में कोई गम बदले ना कभी प्यार भरा यह मौसम सालगिरह पर यही दुआएं देते हैं हम ||

anniversary wishes in hindi

नई-नई हुई है आपकी शादी हर तरफ से बरस रहा ढेर सारा प्यार शादी के सालगिरह पर दुआ है मेरी रब से बना रहे हजारों सालों तक आपका यह करार ||

चेहरे पर हर वक्त मुस्कान रहे नया आए जीवन में कोई गम प्यार मिले आपको इतना कि कभी पड़े ना कम ||

खूबसूरत लम्हों से भरी हो आपकी जिंदगी जिंदगी में जलती रहे प्यार की रोशनी या शादी के सालगिरह पर मैं तहे दिल से देता हूं आपको बहुत-बहुत बधाइयां ||

चांदनी सी चमक को मुखड़े पर ख्वाइशें सभी पूरी हो जाए आपकी जोड़ी बनी रहे उम्र भर शादी की सालगिरह पर यह यही है हमारी शुभकामनाएं

ना छूटे जन्मो जन्म तक आपका साथ आपके दिल में मोहब्बत की शरारत हो तहे दिल से दुआ है हमारी शादी की सालगिरह मुबारक हो

शादी की सालगिरह पर आपको दिल से बधाई देते हैं क्योंकि आप जैसे खास लोग दुनिया में बहुत कम होते हैं

Happy Anniversary Wishes in Hindi :

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो तुम्हारे कदमों के नीचे फूलों की जमीन हो आंसू ना हो तुम्हारी आंखों में कभी अगर हो तो वह खुशियों की नमी हो सालगिरह मुबारक हो

सात फेरों से बना ये प्यार का बंधन जीवन भर यूं ही बना रहे किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे

Vishwas ki Dor kabhi kamjor Na Ho pyar ka Bandhan kabhi kamjor Na Ho salon sal aap ki Jodi salamat rahe shaadi ki salgirah ki bahut sari badhaiyan

शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी यह सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक के रहो ना कभी आप रूठ के ना कभी वो रुठे थोड़ी नोकझोंक और ढेर सारा प्यार हो सालगिरह मुबारक

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको लोगों को प्यार सदा ही मिले आपको नजर ना लगे कभी इस प्यार को चांद सितारों से भी लंबा हो यह साथ आपका शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको

फूल से तुम महकते हो दिल तुम्हारा आबाद है ना चांद से तुम चमकते हो रूप तुम्हारे साथ है ना आज तुम्हारी सालगिरह देखो हमको याद है ना सालगिरह मुबारक

शादी की शालगिरह मुबारक Anniversary Wishes in Hindi

दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं कांटों में भी फूल खिला करते हैं हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना कांटे ही फूल की हिफाजत किया करते हैं हैप्पी एनिवर्सरी

बदलना आता नहीं हमको मौसम की तरह हर एक रुप में तेरा इंतजार करते हैं मैं तुम समेट सकोगी जिसे क़यामत तक कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं

  • Birthday Wishes For Bhabhi in Punjabi Latest 2020

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है दिल में बसाई है जो वह आपकी सूरत है दूर जाना नहीं हमसे कभी भूल कर भी हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है

कभी तो सूरज ने भी चांद से मोहब्बत की होगी तभी तो चांद में दाग है मुमकिन है चांद से हो गई होगी बेवफाई तभी तो सूरज में इतनी आग है

दुनिया जिसे नींद कहती है जाने वह क्या चीज होती है आंखें तो हम भी बंद करते हैं और वह आपसे मिलने की तरकीब होती है

Marriage Anniversary Wishes in Hindi for wife :

दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम हो आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है कि वक्त भी एक दिन आपका गुलाम हो

यह रिश्ता यह खुशियां बरकरार रहे जिंदगी में कोई गम ना हो शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको सपना की बुलंदियां कम ना हो सालगिरह मुबारक हो

हर वक्त होठों पर आपके हंसी हो हर पल दिल में आपके खुशी हो सितारे भी जमीन पर आकर आपको गैर ले ऐसी चांद की तरह चमकती आपकी जिंदगी हो

आपने एक दूसरे की जिंदगी को कितनी खूबसूरती से संवारा है शादी की सालगिरह धूमधाम से मनाओ आपका यह रिश्ता बड़ा प्यारा है

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई प्रेम और विश्वास की है यह कमाई भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहें आदर सम्मान और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे हैप्पी एनिवर्सरी

आपकी जोड़ी सलामत रहे जीवन में बेशुमार प्यार भहै हर दिन आप खुशी से मनाएं आपकी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

Marriage Anniversary Wishes in Hindi for Sister :

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं

सात फेरों से बना ये प्यार का बंधन है जीवन घड़ियों ही बना रहे किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाद में वैसे ही आप दोनों जचता है साथ में शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं

ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो आप की हर ख्वाहिश खुदा को मंजूर हो कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से शादी की सालगिरह मुबारक हो

आप दोनों का साथ कभी ना छूटे दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे यू यह सात जन्मो तक ही यह रिश्ता निभाएं की खुशियों का दामन कभी ना छूटे शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई हो

Final Words

हमारे द्वारा लिखी गई यह पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी और आप ऐसे ही नई पोस्ट अपने इनबॉक्स में पाना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करें हम ऐसी ऐसी पोस्ट हर रोज लिखते रहते हैं और आप हमें Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं मिलते हैं एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद

« Previous Post
Diwali Wishes in Hindi दीपावली की सुभकामनाये 2020
Next Post »
How To Delete Adsense Account Adsense Account Delete Kaise Kare
About Krishan Kumar

I, am Krishan kumar the founder and chief editor of GodsunsaT.Com
I am a writer and I like to write Here you will get new information in Hindi professional since 2018..

Give your feedback ! Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Free Pan Card Apply hindi फ्री में बनवाएं अपना PAN Card! 10 मिनट में होगा काम
  • RTO Driving Licence Exam Syllabus Hindi RTO Learning Licence Test Syllabus
  • Traffic signs in hindi pdf and Traffic Rule In India 2021
  • पॉलिटेक्निक कंप्यूटर साइंस सिलेबस इन हिंदी Polytechnic Computer Science Syllabus In Hindi
  • Shareit का निर्माण किसने किया Full Detail

Categories

  • Adsense (1)
  • Android (2)
  • Application (1)
  • Birthday Wishes (2)
  • Blog (8)
  • Diwali Wishes (1)
  • Domain (1)
  • Electrical Products (2)
  • Entertainment (3)
  • Facebook (1)
  • Food (4)
  • Full Form (4)
  • Gameing (2)
  • Internet (7)
  • Kahaniya (1)
  • Share Market (2)
  • Tenses (4)
  • Web Hosting (1)
  • Wishes (1)

Godsunsat Abouts

Godsunsat ब्लॉक का उद्देश्य इंटरनेट से जुड़ी जानकारियां हिंदी में उपलब्ध करवाने का है | इस ब्लॉग पर हम आपको इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमाने का तरीका बताएंगे |

Subscribe Blog Newsletter

आप हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

  • Facebook
  • Instagram
  • Pinterest
  • RSS
  • Twitter
  • YouTube

Copyright © 2019–2020 About Us Contact Us Privacy Policy Sitemap Disclaimer Top⇈